जिला प्रशासन से समन्वय करेंगे एंटी करप्शन की टीम के पदाधिकारी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी की कोर इकाई की एक बैठक गत दिवस गांधी कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कमेटी के राष्ट्रीय पदाधिकारी राजकुमार रहेजा ने की तथा संचालन प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप गोयल ने किया। 

ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी के प्रवक्ता ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक में हुए विचार विमर्श के दौरान निर्णय लिया गया की एंटी करप्शन टीम के पदाधिकारी शीघ्र ही जनपद के जिलाधिकारी और एसएसपी से मिलकर उन्हें अपने विचारों से अवगत कराएंगे और प्रयास करेंगे कि जनपद में पुलिस प्रशासन और पब्लिक समन्वय समितियों का गठन हो और नगर के सभी 55 वार्डों में यह समितियां गठित होकर जन समस्याओं और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। कोर कमेटी की बैठक में विभिन्न सरकारी कार्यालय में फैलते भृष्टाचार एवं अनेक जन समस्याओं पर भी खुलकर विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि आगामी वर्ष 2024 में लक्ष्य निर्धारित करके एंटी करप्शन टीम अपने कार्यों को अंजाम देगी। 

ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमिटी के राष्ट्रीय पदाधिकारी राजकुमार रहेजा बताया कि इसके अतिरिक्त एंटी करप्शन टीम का दायरा बढ़ाने और उसे और अधिक सक्रिय करने पर भी विचार विमर्श किया गया। कमेटी की बैठक में राजकुमार रहेजा ने कहा की दिल्ली हेड क्वार्टर से आए हुए निर्देशों के तहत ही ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमैटी आगे कार्य करती रहेगी और उन्होंने नवीनतम दिशा निर्देशों से भी अवगत कराया। विश्वदीप गोयल का विचार था कि कमेटी में सदस्यों की संख्या में वृद्धि कराई जाए।  ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी की इस बैठक में जिला अध्यक्ष डॉ नितिन जैन, महामंत्री अमित धीमान, पंडित मनसुख शर्मा, डॉक्टर संजय अग्रवाल, वेद प्रकाश शर्मा, मनोज गुप्ता, प्रवीण वर्मा सहित कोर कमेटी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post