एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार, काॅलेज पदाधिकारियों व स्टाफ और छात्र-छात्राओं में एक दूसरे को रैड रिबन लगाकर किया। विश्व एड्स दिवस के लिए इस वर्ष की थीम ‘‘लेट्स कम्यूनिटीज़ लीड़‘‘ निर्धारित की गई।

संगोष्ठी में काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि एड्स की बीमारी का वायरस सर्वप्रथम हमारी प्रतिरोधक क्षमता को समाप्त करने का कार्य करता है और अनेकों प्रकार के संक्रमण होने प्रारम्भ हो जाते है। अतः हमें संयमित जीवन शैली अपनाते हुए अपने प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना चाहिए। प्रोग्राम काॅर्डिनेटर डा0 वैशाली ने एड्स से सम्बन्धित समाज में व्याप्त कुरीतियों का खण्डन करते हुए कहा कि जागरूकता ही बचाव का कार्य करती है। फार्माकाॅलोजी विभाग से सह-प्राधयापक हरेन्द्र सिंह ने एड्स के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। बी0 फार्मा चतुर्थ वर्ष की छात्रा ईशा चैधरी ने अपने प्रजेन्टेशन द्वारा इस बीमारी के कारण और निवारण पर व्यापक रूप से चर्चा की। मंच का संचालन डा0 पोपिन कुमार और ईशान अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर काॅलेज के सभी पदाधिकारी व स्टाफ डा0 भूवनेन्द्र सिंह, डा0 विमल कुमार भारती, हरेन्द्र सिंह, पल्लवी गौतम, राबिया, कुलदीप सैनी, संजीव रतन तिवारी, मिनाता, अर्शी सैफी, सफक्त जै़दी, अनुराग, मंजु प्रजापति, पीयूश, महिमा, सुबोध कुमार, सोनू सिंह, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, विकास, विनय, अश्वनी, सना जै़दी, एलिश, शुभम आसियान, समीर शर्मा, आरिफ, साहिब, पंकज आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post