शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विश्व एडस दिवस के अवसर पर श्रीराम कॉलेज के बायोसाइंस विभाग में पोस्टर एवं प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चो व समाज मे एडस के प्रति जागरुकता फैलाना था। प्रतियोगिता में बायोसाइंस विभाग के स्नातक तथा परास्नातक पाठयक्रमों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस वर्ष विश्व एडस दिवस की थीम लेटस कम्यूनिटी लीड रही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, बायोसाइंस के विभागाध्यक्ष डा0 विपिन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता मे विद्यार्थीयो के द्वारा एड्स के कारण, वायरस की संरचना उसके संक्रमण व बचाव से सम्बन्धित विषयो पर प्रजेनटेसन प्रस्तुत किये। श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि हमें एड्स पीडित व्यक्तियों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए, बल्कि उनको प्यार व सम्मान के साथ समाज में स्थान देना चाहिये। निदेशक डॉ0 अशोक कुमार ने कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का दायित्व पूरे समुदाय पर है। उन्होंने रेट्रोवायरल थैरेपी पर भी प्रकाश डाला। बायो साइंस संकाय के विभागाध्यक्ष डा. विपिन सैनी ने कहा कि हमे एड्स से नफरत करनी चाहिए न की एड्स रोगी से उन्होने सभी से एड्स रोगी से सामान्य व्यवहार करने की अपील की।
इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान श्रेया गर्ग, द्वितीय स्थान फिजा व तृतीय स्थान समसीर ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियो ने एडस विषय से सम्बन्धित जानकारी पोस्टर के माध्यम से दी। प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान आस्था तोमर द्वितीय स्थान अकांक्षा व तृतीय स्थान आलिया ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीराम कॉलेज निदेशक डॉ0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल तथा डॉ0 निशान्त राठी ने न्यायाधीश के रूप में कार्य कर विजेताओं को चुना।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा. विपिन सैनी, विकास त्यागी, अंकित कुमार, आशु, सलमान ,सचिन कुमार, दर्शिका शर्मा, सायमा सैफी, जेहरा हुसैनी, शालिनी मिश्रा, दिशा शर्मा, शेफाली अग्रवाल, शबा राणा, तथा सुबोध कुमार, आदि का उपस्थित रहे।