DM-SSP की अध्यक्षता में तहसील सदर पर संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज तहसील सदर में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर आम जनमानस की समस्याओं को सुना गया। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त कुल 46 शिकायतों में राजस्व, भूमि विवाद अवैध कब्जा राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई, जिसमें 01 शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया। 

शिकायतों को जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागों को प्रभावी एवं गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया एवं सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों को अवगत कराया गया कि शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाए एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतो को लम्बित न रखा जाये। उन्होने अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतो की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर समयावधि में निस्तारण किया जाये।

उन्होनें समस्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार तहसील में आये हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण जांच कर समयानुकुल की जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा, तहसीलदार सदर सहित सम्बन्धित पुलिस अधिकारी गण एवं राजस्व टीम व सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post