महाराज सिंह इंटर कालेज के चार छात्र-छात्राओं ने 12 हजार रूपये की छात्रवृत्ति हासिल की

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। वीर गुर्जर भूमि पर स्थापित महाराज सिंह इंटर कालेज गंगदासपुर के प्रधानाचार्य सरदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि अध्यापक साथियों के प्रयास व छात्रों के परिश्रम से कालेज के चार छात्र-छात्राओं दीपांशु, अक्षय, अंशु व रिया ने राज्य सरकार की राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा को सहारनपुर मंडल पर जाकर पास कर प्रत्येक वर्ष हेतु 12000 रूपये की छात्रवृत्ति हासिल कर अपने कालेज, अपने क्षेत्र, समाज व अपने परिवार का नाम रोशन कर हम सभी को गौरवान्वित किया है। यह राशि सभी के खातो में मार्च महीने मे पहुंच जाएगी। प्रबन्ध समिति द्वारा इस उपलब्धि पर  प्रधानाचार्य के अथक प्रयास व अध्यापकों की सराहना की तथा सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post