अमिताभ शुक्ल,शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
युक्रेन रूस युद्ध, आग की तरह की महंगाई,
स्वजनों से जुदाई और कुछ का बिछड़ना,
कोरो ना फिर आने की खबरों का बार-बार आना ,
राजनीति का सिर्फ आतंक मचाना ।
ऐसे बीत गया बहुत भारी वर्ष 23 ,
फुलझड़ियों की तरह आए बीच बीच में रेशमी पल ,
पर वो बस रहे पल, न बन सके आज और कल ,
उम्मीदें जितनी तेजी से आईं और जागीं ,
उतनी ही तेजी से हुईं रफा ,दफा ।
न दर्द सिल पाए और ,
न लग पाया घावों पर मरहम ।
कुछ और नए जख्म उभर आए ,
जिनकी टीस न मिटेगी अब उम्र भर ।
फुलवारियो से रेगिस्तान और बियाबान की ओर जाती जिंदगी में ,
सोचते ही रहे कुछ नए पुष्प आ जाएं ,
पर लगे हाथ कांटे ही कांटे ,
लहूलुहान हुआ शरीर,दिल, दिमाग और आत्मा।
क्या बताएं अब और इस गुजरते वर्ष की दास्तान ,
अब जिंदगी में और कुछ भले हो जाए ,
इस मनहूस साल जैसा साल कभी न आए ,
जिंदगी जीने को सुकून भरे कुछ वर्ष जरूर मिल जाएं।
स्वजनों से जुदाई और कुछ का बिछड़ना,
कोरो ना फिर आने की खबरों का बार-बार आना ,
राजनीति का सिर्फ आतंक मचाना ।
ऐसे बीत गया बहुत भारी वर्ष 23 ,
फुलझड़ियों की तरह आए बीच बीच में रेशमी पल ,
पर वो बस रहे पल, न बन सके आज और कल ,
उम्मीदें जितनी तेजी से आईं और जागीं ,
उतनी ही तेजी से हुईं रफा ,दफा ।
न दर्द सिल पाए और ,
न लग पाया घावों पर मरहम ।
कुछ और नए जख्म उभर आए ,
जिनकी टीस न मिटेगी अब उम्र भर ।
फुलवारियो से रेगिस्तान और बियाबान की ओर जाती जिंदगी में ,
सोचते ही रहे कुछ नए पुष्प आ जाएं ,
पर लगे हाथ कांटे ही कांटे ,
लहूलुहान हुआ शरीर,दिल, दिमाग और आत्मा।
क्या बताएं अब और इस गुजरते वर्ष की दास्तान ,
अब जिंदगी में और कुछ भले हो जाए ,
इस मनहूस साल जैसा साल कभी न आए ,
जिंदगी जीने को सुकून भरे कुछ वर्ष जरूर मिल जाएं।
भोपाल, मध्यप्रदेश