शि.वा.ब्यूरो, नागल। इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नालॉजी में चल रहे दो दिवसीय वार्षिकोत्सव उडान-2024 का छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा मेधावियों के सम्मान के साथ वार्षिकोत्सव का विधिवत समापन हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचएस सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ ऐसे आयोजनों से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की प्रतिभा में निखार आता है। गुरु व माता पिता का सम्मान करने वालों को सफलता जरूर मिलती है। संस्था चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में बहुत मेहनत करने की जरूरत है, इसलिए सभी खेलकूद के साथ-साथ शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। इससे पूर्व कुलपति प्रो एच एस सिंह, संस्था चेयरमैन डा. एस सी कुलश्रेष्ठ, डा. पूनम शर्मा, डा. ऋतु पुंडीर, स्नेहलता गर्ग, निदेशक डा. अंजू वालिया सहित अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
समारोह का शुभारम्भ संस्था के छात्र वंश ने गणेश वन्दना पर सुंदर नृत्य के साथ किया। इस प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। छात्रों ने हरियाणा को दर्शाते हुए सुंदर प्रस्तुति दी। छात्रा शबाना द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक नाटक प्रस्तुत कर सबकी आंखों को नम कर दिया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट करके पुरुस्कृत किया गया। कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी इस स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सिमरन व ध्रुव ठक्कर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को छवि त्यागी, साक्षी धीमान, शिवप्रिय कौशिक, सुविधा कॉर्डिनेट किया। इस अवसर पर उप निदेशक आशुतोष गुप्ता, डा कमल कृष्ण सिंह, डा नेहा त्यागी, उदित चौहान, अश्वनी कुमार, सूर्यकांत, वी एस कुशवाहा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।