हिटलर देव मंदिर पर 251दीप प्रज्ज्वलित कर महाआरती आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद संकीर्तन साधना परिवार के द्वारा हिटलर देव मंदिर पर 251दीप प्रज्ज्वलित कर महाआरती की गई। भगवान श्री राम को 56भोग का प्रसाद अर्पित किया गया।आरती उपरांत सभी श्रद्धालुओं को 56 भोग प्रसाद वितरित किया गया।

कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में डॉक्टर चंद्र मोहन शर्मा, नगर सत्संग प्रमुख प्रदीप गुप्ता, नगर कार्यवाह पवन कुमार, नगर अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, राकेश गुप्ता, केशव अग्रवाल, आतिश गुप्ता प्रधानाचार्य, जयवंश शर्मा, आलोक शर्मा, विजय शंकर गोयल, किशोर गोयल, सचिन अग्रवाल, सव्यसाची गुप्ता, कन्हैया गोयल, हरिओम टंडन, विपिन कंसल, विनय गोयल, अनिल अग्रवाल, कमल गोयल, महिपाल मोघा, राकेश जैन, विजय माहेश्वरी, संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य आई टी आई, अंकुर तायल, प्रतिभा गोयल, मिथलेश माहेश्वरी, शशि भारद्वाज, विनीता पयाल, रेखा वत्स, रश्मि गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, सरिता टंडन, कमला देवी व राष्ट्र सेविका अंजली राजपूत, विमल चौहान, बबिता, संजो, पूनम तायल, आदेश बहन, कुसुम बंधु आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post