राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला 8 जनवरी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में 08.01.2024 दिन सोमवार को प्रातः 10ः30 बजे से 03ः30 बजे तक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पीएमएनएएम)  का आयोजन कराया जा रहा है, मेले में जनपद के प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाईयों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पी0एम0एन0ए0एम0) में आई0टी0आई0 उर्त्तीण अभ्यार्थी प्रतिभाग कर सकते है। अप्रैन्टिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिये अभ्यार्थी को अप्रैन्टिसशिप पंजीकरण, हाई स्कूल अंकतालिका, सनंद, आई0टी0आई0 अंकतालिका, सनंद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास एंव जाति प्रमाण पत्र, सभी प्रपत्रो की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सम्पर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post