बसपा की बैठक में नए पदाधिकारी घोषित, नजम कुरैशी नगर अध्यक्ष, वसीम आलम व आमिर अंसारी उपाध्यक्ष व विशालदीप जाटव महासचिव मनोनीत

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। बहुजन समाज पार्टी की बैठक में नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए उनका स्वागत किया। नगर के मोहल्ला शाहविलायत में हुई बैठक में नजम कुरैशी को देवबंद नगर अध्यक्ष, वसीम आलम व आमिर अंसारी को उपाध्यक्ष, विशालदीप जाटव को महासचिव, अमजद कुरैशी को कोषाध्यक्ष और समीर खान को सचिव नियुक्त किया गया। 

जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने नई कार्यकारिणी से पार्टी हित में कार्य करने और संगठन की जनहित नीतियों का प्रचार- प्रसार करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी पार्टी मुखिया बहन कु. मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सहारनपुर कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया। इस दौरान डा. सुभाष चंद्रा, राजपाल कर्णवा, प्रदीप, राजेंद्र, मा. इरशाद, राशिद कुरैशी, नसीर कुरैशी, मा. नईम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post