बैंक सखी ने लगाई एक साल का वेतन दिलाने की गुहार

शि.वा.ब्यूरो, नागल। किसान सेना के प्रदेश कार्यालय पर चल रही बैठक के दौरान पहुंची बैंक सखियों ने अपनी समस्या बताते हुए सहयोग की गुहार लगाई तो मौजूद किसानों ने उनका सहयोग करने का वादा करते हुए जिलाधिकारी सहारनपुर को मामले से अवगत कराने का निर्णय लिया। 

किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी ने बताया कि किसान सखियों की मुख्य समस्या पिछले एक साल से उन्हें वेतन न दिया जाना है।‌ उन्होंने बताया कि सरकार एक तरफ जहां महिला सशक्तिकरण को और मजबूत करने में जुटी है, वहीं इस प्रकार महिलाओं का उत्पीड़न उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले में जिलाधिकारी सहारनपुर से मिलकर वार्ता की जाएगी। 

बैठक में नवाब अली, अर्जुन त्यागी, गुलशेर त्यागी, फारूक पंवार, पारस, अनीस मलिक, शिवम त्यागी, सुशील सैनी, संजीव कुमार, अब्दुल सत्तार, समीर, रिजवान त्यागी, जावेद चौधरी आदि मौजद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post