श्रमिक संगठन ने की चाय बागानों में वेतन सहित छुट्टी की मांग

मदन सिंघल, शिलचर। बराक चाय श्रमिक यूनियन के महासचिव राजदीप ग्वाला ने 22 जनवरी को होने वाले राम लला प्राण के अवसर पर विभिन्न चाय बागानों और चाय श्रमिक समुदाय में अभूतपूर्व उत्साह का वर्णन किया।  ज्ञात हो कि इस संबंध में बागान पंचायत द्वारा विभिन्न चाय बागानों से यूनियन कार्यालय से संपर्क किया जा रहा है अतेव महासचिव राजदीप ग्वाला ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि चाय बागानों में वेतन सहित छुट्टी की जाए। विभिन्न चाय बागानों के लोगों ने मंदिरों में रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ और पूजा पाठ का आयोजन किया गया है। 

बता दें कि शिलचर सहित संपूर्ण बराकघाटी में 22 जनवरी को सभी सनातनी संस्थानों एवं लोगों द्वारा अपनी अपनी क्षमता के अनुसार धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post