होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज जडौदा में राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजित, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज जडौदा में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा बेसिक शिक्षा विभाग सुशील कुमार, मंसूरपुर के थाना अध्यक्ष अखिल चैधरी, बाल कल्याण समिति से डॉ0 राजीव कुमार, विद्यालय प्रबन्धक रीटा दहिया एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया गया। 

डॉ0 राजीव ने विवेकानन्द की पंक्तियां उठो जागो और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो, रूको मत से अपनी बात प्रारम्भ की। उन्होंने बताया कि जितना बडा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस महापुरूष विवेकानन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष में 1985 से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2024 के राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम है, युवाओं में परिवर्तन लाना है। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के होनहार छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश करने बाद आज के कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्ष प्रतिभा शर्मा ने बताया कि हमारी सरकार ने 15 से 29 वर्ष के आयु सीमा वालों को युवा दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आप सभी युवा है आप में युवाओं जैसा जोश जोना चाहिए। उन्होंने बताया कि जब हम पढते थे तब इतनी सुविधाएं नहीं थी, लेकिन आज आपकी सरकार घर बैठे ही आपको बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त करा रही है। 

उन्होंने बताया कि 1893 में अमेरिका के शहर शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानन्द जी ने वसुदैव कुटुम्बकम का नारा दिया था। उन्होंने बताया कि इसका अर्थ है कि भारत पूरे विश्व को एक परिवार की तरह मानता है। फिर बच्चों से सम्बोधित होते हुए उन्होंने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र व छात्राओं को अग्रिम शुभकामनाएं देकर अपनी वाणी को विराम दिया।   

राष्ट्रीय युवा दिवस पर होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज की कक्षा-9 की छात्रा अनोखी, वैष्णवी, अंशिका, निवेदी, इच्छा, गुनगुन कक्षा-11 रिया ने भी अपने विचार रखे। सुशील कुमार ने बताया कि आज पूरा देश युवा दिवस मना रहा है। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द की स्मरण शक्ति की प्रशंसा करते हुए बताया कि वे जो एका बार पढ लेते थे, वे शब्द सदा के लिए उन्हें स्मरण हो जाते थे। उन्होंने बताया कि स्वामी जी ध्यान, योग, प्राणायाम आदि के द्वारा अपने आपको एवं अपनी स्मरण शक्ति को स्वस्थ रखते थे। उन्होंने कहा कि आप भी प्रत्येक दिन किये जाने वाले ध्यान योग प्रणायाम द्वारा अपनी स्मरण शक्ति को तेज कर सकते है और स्वयं को स्वस्थ रख सकते है। उन्होंने कहा कि आप अपने शरीर से जितना पसीना निकाल लोगे आप उतना ही स्वस्थ रहोगे। 

थानाध्यक्ष मन्सूरपुर अखिल चैधरी ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण उसमें प्रतिभाग करना है। उन्होंने कहा कि आपके मन में कोई संकोच नहीं होना चाहिए यदि आपको कोई समस्या है तो बेझिझक होकर अपने माता-पिता, बडे भाई-बहन व अपने शिक्षकों से अपनी समस्या बतायें। उन्होंने कहा कि जब तक आप चुप्पी नहीं तोडोगे, आपकी समस्या का समाधान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आपको बेझिझक अपनी बात कहनी आनी चाहिए। उन्होंने बच्चों से कुछ महत्वपूर्ण नम्बर साझा किये, जैसे- 1098 चाइल्ड हेल्प लाईन, 1090 महिला हेल्प लाईन नम्बर, 112 पुलिस हेल्पलाईन नम्बर। उन्होंने कहा कि इन नम्बरों का प्रयोग आप अपनी समस्या के सामधान के रूप में कर सकते है। 

इस अवसर पर प्रोजेक्टर पर बच्चों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी द्वारा सजीव सम्बोधन को दिखाया गया। पीएम के सम्बोधन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत करने वाले एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र व उपहार देकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में सचिन कश्यप, जितेन्द्र कुमार, धीरज बालियान, रूपेश बावरा, अमित धीमान, आजाद सिंह, रजनी शर्मा, इन्दु सहरावत, राधेश्याम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post