दारूल उलूम को फिर नोटिस भेजा

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। दारुल उलूम में बिना अनुमति निर्माण कार्य कराए जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। संस्था द्वारा अभी तक कंपाउंड भवनों के विस्तृत मानचित्र प्राकलन सहित जमा न कराए जाने के चलते एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा ने फिर से दारूल उलूम को नोटिस जारी किया है। वहीं, प्रकरण को उठाने वाले बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने प्रशासन से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।  दारूल उलूम परिसर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण कार्य कराए जाने के मामले को वर्ष 2019 में बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने उठाया था। जिसमें शासन स्तर से जांच के आदेश हुए थे। इसमें तत्कालीन डीएम आलोक कुमार पांडेय व एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने इसकी जांच की थी। जिसमें हेलीपैड का निर्माण होना नहीं पाया गया था, लेकिन बिना अनुमति लाइब्रेरी और अन्य निर्माण कार्य होना मिला था। जिसमें भवन को लेकर रिपोर्ट मांगी गई थी और कंपाउंडिंग की गई थी। बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने आज कहा कि संस्था की ओर से प्रशासन को अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है और न ही अभी तक विस्तृत मानचित्र प्राकलन सहित जमा कराया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post