शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मेपल्स एकेडमी के प्रांगण में लोहड़ी का पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस सम्बंध में लोहडी पर्व पर रोशनी डालते हुए हिन्दी अध्यापिका रीना चड्ढ़ा ने लोहड़ी पर्व के महत्व को बताया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रबंध समिति के सदस्यों एवं प्रधानाचार्य डाॅ. चित्रा जोशी ने अग्नि प्रज्वलित कर की। सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने लोहड़ी पर्व से जुड़े लोक-नृत्यो गिद्दा एवं भंगडा कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर चित्रा जोशी ने सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्योहार हमारे जीवन में खुशियाँ लेकर आते है, अतः हमें हर्षोल्लास पूर्वक मनाना चाहिए। इस अवसर पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।