शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में मकर सक्रान्ति, गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती, मौ0 हजरत अली का जन्म दिवस, गणतन्त्र दिवस, बसन्त पंचमी, संत रविदास जयन्ती, शबे बारात आदि अन्य त्यौहार मनाये जाने प्रस्तावित है तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं सीबीएससी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं व मॉ शाकुम्बरी विश्वविद्यालय सहारनपुर/चौ0 चरण सिंह विष्वविद्यालय मेरठ एवं उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों की व अन्य परीक्षाएं आयोजित होगी व विभिन्न विद्यालयों, विश्व विद्यालयों एवं संस्थाओं की प्रतियोगी, सामान्य तथा तकनीकी-गैर तकनीकी परीक्षाएं, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित परीक्षाएं आयोजित की जानी है।
उन्होंने जनपद में निषेधाज्ञा में जारी करते हुए बताया कि ऐसी परिस्थितियों में विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा धरना-प्रदर्शन के दृष्टिगत अवांछनीय तत्वों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते हुए जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है और सार्वजनिक उपक्रमों एवं औद्योगिक संस्थानों को क्षति पहुँचायी जा सकती है। उन्होंने कहा है कि चूॅकि यह जनपद एक अति संवेदनशील जनपद है, विगत अनुभवों के आधार पर इस जनपद में छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर कई बार साम्प्रदायिक रूप से विवाद उत्पन्न होते रहे है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था, लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये है।