शि.वा.ब्यूरो, चरथावल। कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का विधिवत रूप से शुभारम्भ हुआ। कलश यात्रा में 101 श्रृद्धालु महिलाए अपने सिर पर कलश धारण कर इस धार्मिक आयोजन मे सम्मलित हुई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कस्बे के शिव चैक के समीप सुनारो वाली धर्मशाला मे स्थित चिल्ड्रन्स पैराडाइस स्कूल में आज 5 जनवरी 2024 से 11 जनवरी 2024 तक दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक चलने वाली श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ।
श्रीमद भागवत कथा के शुभारम्भ से पूर्व आज दोपहर के वक्त स्कूल प्रागण से कलश यात्रा निकाली गई। कथा व्यास आचार्य दिव्य प्रेम शास्त्री जी के पावन सानिध्य मे यह कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान हरिद्वार से पधारे कथा व्यास आचार्य दिव्य प्रेम शास्त्री अपने सिर पर श्रीमद भागवत धारण कर आगे चलते रहे। वहीं दूसरी और 101 श्रृद्धालु महिलाए अपने सिर पर कलश रख यात्रा मे शामिल हुई।
स्कूल प्रागण से प्रारम्भ हुई यह कलश यात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गो से होकर पुनः चिल्ड्रन्स पैराडाइस स्कूल मे कथा स्थल पर पहंुच कर सम्पन्न हुई। कथा के आज प्रथम दिवस में कथा व्यास आचार्य दिव्य प्रेम शास्त्री द्वारा भक्ति ज्ञान,वैराग्य की प्राप्ति हेतु कथा मे विस्तृत वर्णन किया गया। संगीतमयी इस कथा के दौरान चिल्ड्रन्स पैराडाइस स्कूल की प्रबन्धक शिवानी शाॅडिल्य सहित स्कूल का समस्त स्टाफ, क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं भारी संख्या मे श्रृद्धालु महिला पुरूष शामिल रहे।