मेरा वजूद फाउंडेशन के तत्वाधान में छात्रों को जर्सी वितरित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मेरा वजूद फाउंडेशन के तत्वाधान में चौधरी छोटू राम इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए जर्सी वितरण की गई। मेरा वजूद फाउंडेशन संस्था के संरक्षक महामंडलेश्वर पंडित संजीव शंकर महाराज ने बताया कि बच्चों को  पढ़ाई के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय पर उनका एकमात्र उद्देश्य शिक्षा प्राप्त करना है। प्रधानाचार्य नरेश प्रताप एवं योगेंद्र मलिक ने मेरा वजूद फाऊंडेशन की इस सकारात्मक पहल के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया।

महामंडलेश्वर पंडित संजीव शंकर महाराज, डॉक्टर कीर्ति वर्धन अग्रवाल, चेयरमैन प्रवेन्द्र दहिया ,वॉइस चेयरमैन डॉक्टर रणवीर सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज धीमान, सदस्य कुलदीप सिवाच, प्रधानाचार्य चौधरी छोटू राम इंटर कॉलेज नरेश प्रताप, प्रवक्ता शैलजा सिंह एवं योगेंद्र मलिक के द्वारा सभी विद्यार्थियों को जर्सी वितरण की गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post