साइबर ठगी के शिकार को आठ हजार रुपये वापस कराये

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना कोतवाली मण्डी पुलिस की पहल से साइबर हैल्प डेस्क पुलिस टीम द्वारा साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के आठ हजार रुपये वापस कराये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा.विपिन ताडा द्वारा जनपद में साइबर ठगी की घटनाओं की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित थाना कोतवाली मंडी के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली मण्डी पर गठित साइबर हैल्प डेस्क टीम द्वारा उक्त प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता श्रीकान्त वर्मा निवासी रायवाला थाना मण्डी सहारनपुर द्वारा थाना कोतवाली मंडी पर साइबर शिकायत सं0 33101240005781 बावत अभियुक्त हिमांशु आर्या पुत्र अश्वनी आर्या के खाते में धोखाधडी से 8000/- आनलाइन ट्रांसफर कराने के सम्बन्ध में पंजीकृत करायी गयी थी। इस मामले में धोखाधडी में गये 8000/- रूपयों को होल्ड कराया गया तथा सम्बन्धित नोडल अधिकारी से समन्व्य स्थापित किया गया। आज आवेदक की ठगी हुई रकम 8000/- साइबर हैल्प डेस्क टीम थाना कोतवाली मण्डी द्वारा वापस कराई गई है। शिकायतकर्ता द्वारा धोखाधडी में गई धनराशि वापस कराने पर थाना कोतवाली मण्डी पुलिस का आभार प्रकट किया है।



वही थाना मंडी प्रभारी ने आमजन से अपील की किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर न करें, जालसाजो से सावधान रहे एवं किसी भी प्रकार का साइबर फ्राड होने पर साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराये।।धोखाधडी में गई धनराशि को वापस कराने वाली साईबर हैल्प डेस्क टीम में प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित, उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह, उ0नि0 ललित कुमार, क0आ0 शम्भू वर्मा, क0आ0 दिव्या मलिक, म0का0 मीनू गिल शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post