दो धार्मिक स्थलों एवं किरयाना की दुकान में चोरी

शि.वा.ब्यूरो, बेहट। जनपद के कोतवाली बेहट क्षेत्र में चोरो ने बीती रात एक गांव के दो धार्मिक स्थलों एवं किरयाना की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। उधर आए दिन हो रही चोरी की घटनाओ से पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। 

पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव रुहालकी का है जहां के ग्राम प्रधान रणवीर सिंह ने कोतवाली बेहट में तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात्रि में अज्ञात चोरों ने धार्मिक स्थलों एवं किरयाना की दुकान को निशाना बनाते हुए शिव मंदिर का दान पात्र उखाड़ कर करीब 50,000 हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है एवं रविदास मंदिर का दान पात्र जिसमें करीब 20,000 रुपए थे, उसे लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए। इतना ही नहीं अज्ञात चोरों ने किरयाना कि एक दुकान के ताले तोड़कर करीब 5,000 रुपए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ग्राम प्रधान ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कि मांग कि हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post