शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उप कृषि निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि समस्त कृषक भाई जिनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि यन्त्रो की ऑनलाईन बुकिंग की है, उन्हेे सूचित किया जाता है कि दिनांक 11.01.2024 को वि0ख0 जानसठ के कृषक प्रातः 10ः30 बजे से 11ः30 बजे, वि0ख0 पुरकाजी के कृषक प्रातः 11ः30 से दोपहर 12ः30 बजे, वि0ख0 बघरा के कृषक दोपहर 01ः00 बजे से 02ः00 बजे, वि0ख0 शाहपुर के कृषक दोपहर 02ः00 बजे से 03ः00 बजे एंव दिनांक 12.01.2024 को वि0ख0 मोरना के कृषक प्रातः 10ः30 बजे से 11ः30 बजे, वि0ख0 बुढाना प्रातः 11ः30 से दोपहर 12ः30 बजे, वि0ख0 मुजफ्फरनगर के कृषक के कृषक दोपहर 01ः00 बजे से 02ः00 बजे, वि0ख0 खतोली के कृषक दोपहर 02ः00 बजे से 03ः00 बजे, वि0ख0 चरथावल के कृषक दोपहर 03ः00 बजे से 04ः00 बजे विकास भवन सभागार मे यंत्रो की आयोजित होने वाली ई-लाटरी प्रक्रिया मे जिस मोबाईल नम्बर से टोकन बुकिंग की गई है, उस मोबाईल नम्बर सहित प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
जनपद में ब्लाॅकवार यंत्रो की आयोजित होने वाली ई-लाटरी प्रक्रिया 11 जनवरी से
byHavlesh Kumar Patel
-
0