मदन सिंघल, शिलचर। विभिन्न स्कूलों में बच्चों के लिए पानी की बोतल एवं टिफिन बॉक्स का वितरण तेरापंथ युवक परिषद सिलचर द्वारा किया गया । यह सामाजिक कार्य साहित्य मित्र सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक एवं राष्ट्र भाषा प्रचारक संस्था के माध्यम से किया गया। इस कार्य में तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अशोक मरोटी, उपाध्यक्ष प्रथम भरत दुग्गड़, उपाध्यक्ष द्वितीय जयन्त चोपड़ा, परिषद मंत्री हेमंत छाजेड़ उपस्थित रहे।
परिषद मंत्री हेमंत छाजेड़ ने बताया कि साहित्यमित्र संस्था के अध्यक्ष पत्रकार एवं साहित्यकार मदन सिंघल ने तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नेक कार्य के लिए साधुवाद देते हुए भविष्य में भी साहित्य मित्र संस्था के साथ मिलकर पुराने नये कपड़े दवाईयां एवं पुस्तकों को संग्रह करके जरुरत मंद लोगों में वितरित करने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि बहूआयामी संस्था छबीस सालों से सालभर सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करती है।
Tags
miscellaneous