भाकियू राष्ट्रवादी ने की गन्ने का भाव पांच सौ रुपये कुंतल करने की मांग, राज्यपाल को ज्ञापन भेजा

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी ने  राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर गन्ने का भाव 500 रुपये कुंतल करने समेत विभिन्न मांगें रखी। भाकियू राष्ट्रवादी के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन सैनी के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि देश के विभिन्न प्रदेशों में गन्ने का भाव यूपी से कहीं ज्यादा है, जबकि गन्ने की सर्वाधिक रिकवरी उत्तर प्रदेश के किसानों के गन्ने से चीनी मील मालिकों को मिल रही है। 

उन्होंने कहा कि पंजाब में भी गन्ने का भाव 391 रुपये प्रति कुंतल है। ज्ञापन में गन्ने का भाव 500 रुपये कुंतल करने, घटतौली पर रोक लगाने, गन्ना भुगतान 14 दिन के भीतर कराए जाने, देरी से भुगतान करने वाली चीनी मिलों से 14 प्रतिशत ब्याज की दर से भुगतान कराए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालो में नीटू कुमार, पोपिन कुमार, अनुज कुमार, श्रवण कुमार , सेवाराम, फरासत खान, दीपक त्यागी, अंकित शर्मा, दिनेश चौधरी, अमरदीप, आशीष कुमार, कुलदीप आदि किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post