मदन सिंघल, शिलचर। सुबचन ग्वाला को असम ओबीसी एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि पिछले महीने सुबचन ग्वाला को दूसरी बार ओबीसी एसोसिएशन कछार जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इस बार उनके अच्छे रिकॉर्ड के कारण प्रदेश अध्यक्ष अमर गोगोई ने उन्हें राज्य स्तरीय समििति का उपाध्यक्षषके रूप में चुना। सुबचन ग्वाला के इस उपलब्धि की खबर मिलने के बाद ओबीसी एसोसिएशन की कछार जिला समिति सहित विभिन्न इलाकों से बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त की जा रही हैं। अखिल भारतीय युवा यादव महासभा के असम प्रदेश युवा अध्यक्ष भोलानाथ यादव, बरमबाबा मंदिर परिचालन समिति के अध्यक्ष ध्रुबनाथ सिंह, शिलकुुड़ी कोऑपरेटिव सोसाइटी केे चेयरमैन प्रदीप कुमार नुनिया समाजसेवी बाबुल नारायण कानू सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं।
Tags
miscellaneous