दून वैली पब्लिक स्कूल में लोहड़ी व मकर संक्रान्ति पर्व मनाया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। द दून वैली पब्लिक स्कूल में आज भारतीय संस्कृति के प्रमुख पर्व लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति धूमधाम के साथ मनाए गए। द दून वैली पब्लिक स्कूल में आज मकर संक्रान्ति एवं इससे एक दिन पूर्व मनाए जाने वाले पर्व लोहड़ी का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने अग्नि प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। तत्पश्चात परम्परानुसार लोक नृत्य गाते हुए ढोल नगाड़े़ की थाप पर सभी ने अग्नि की परिक्रमा की। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने संक्रान्ति एवं लोहड़ी की प्रमाणिक कहानी बताते हुए कहा कि लोहड़ी एक खुशी का पर्व है। इस दिन किसान की फसल खेत से घर आती है तथा ग्रन्थों के अनुसार विवाहित कन्या को घर बुलाकर उसका सम्मान करने की परम्परा का प्रारम्भ प्राचीन दक्ष के उस यज्ञ से जुड़ता है, जिसमें पार्वती जी ने स्वयं अग्नि को समर्पित कर दिया था। इसके साथ ही मकर संक्रान्ति के पौराणिक महत्व को बताते हुए इस दिन यज्ञ, जप, तप, दान, सेवा समर्पण इत्यादि को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी को प्रसाद स्वरूप मूँगफली, रेवड़ी व तिल-गुड़ की गजक का वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी द दून वैली स्कूल की सभी ब्रांचो की ब्रांच हेडस सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post