शि.वा.ब्यूरो, मुम्बई। आज स्वामी विवेकानन्द के विचारों को युवाओं तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक बार फिर जुहू चौपाटी पर विवेकानन्द यूथ कनेक्ट संस्था द्वारा रन फॉर विवेकानन्द का आयोजन किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में छात्र, युवक, युवतियां व पुरुषों ने दौड़ में भाग लिया। इस कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संगठनों ने भी सहयोग किया।
हर साल की तरह इस साल भी मैराथन के आयोजन में प्रायोजक संस्था श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट - रेड ब्रिगेड समेत कई सामाजिक संगठनों ने सहयोग किया और युवाओं को अपनी संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराया. आयोजन को सफल बनाने के लिए, रेड ब्रिगेड के सदस्यों ने स्वेच्छा से मैराथन का मार्गदर्शन किया और दौड़ के दौरान अन्य कार्यों को संभाला।
तत्पश्चात आयोजक संस्था द्वारा रेड ब्रिगेड टीम को सम्मानित किया गया, जिसके लिए रेड ब्रिगेड उनका आभार व्यक्त करती है। मैराथन को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए रेड ब्रिगेड सभी सदस्यों और अधिकारियों को तहे दिल से धन्यवाद देता है।
Tags
miscellaneous