डॉ. राजीव डोगरा को मिला साहित्य नीलकमल सम्मान

शि.वा.ब्यूरो, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर साहित्य गतिविधियों के लिए कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के युवा कवि लेखक, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर तथा हिंदी अध्यापक डॉ राजीव डोगरा को अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार बिहार ईकाई ने "साहित्य नीलकमल सम्मान-2024" देकर सम्मानित किया। उनको यह सम्मान वर्चुअल माध्यम से संस्था के संस्थापक व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डाँ. दीपिका सुतोर्दिया और बिहार इकाई अध्यक्ष रूपेश कुमार के द्वारा प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि इस से पहले भी डॉ. राजीव डोगरा को साहित्य संस्थों से साहित्य सम्मान प्राप्त हो चुके है जल्दी ही उनकी पहली किताब अनकहे जज्बात भी आने वाली है। वर्तमान में राजीव डोगरा राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में हिंदी अध्यापक के पद पर कार्यरत है।

Comments