शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा में जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार व बाल कल्याण समिति से डा. राजीव कुमार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता शपथ का आयोजन किया गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को डा. राजीव कुमार द्वारा मतदान के महत्व के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के अध्यापक आजाद द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले नितिन, धीरज, अजीत, सचिन आदि अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई।