एक्स पर छाया रेलवे भर्ती मुद्दा, युवा मंच ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

शि.वा.ब्यूरो, प्रयागराज। 5 साल अंतराल पर जारी असिस्टेंट लोको पायलट के विज्ञापन में महज 5696 पद आने पर युवाओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कई दिनों से यह मुद्दा एक्स प्लेटफार्म पर छाया हुआ है। आज भी रेलवे में सीट बढ़ोत्तरी का मुद्दा ट्रेंड करता रहा। उत्तर प्रदेश में तकनीकी संवर्ग के प्रमुख प्रतिनिधि ई. राम बहादुर पटेल ने कहा कि जब असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के रेलवे में तकरीबन 70 हजार पद रिक्त हैं तब बेहद कम पदों पर विज्ञापन जारी करने का औचित्य नहीं है। 

युवा मंच ने रेलवे में सभी रिक्त पदों को तत्काल भरने के छात्रों की मुहिम का समर्थन किया है। युवा मंच संयोजक राजेश सचान की ओर से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को प्रेषित पत्र में सवाल किया गया है कि जब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा डेढ़ साल पहले केंद्र सरकार के सभी 10 लाख रिक्त पदों को भरने का ऐलान किया गया था ऐसे में रेलवे में रिक्त पड़े 3 लाख से ज्यादा पदों को भरने से इंकार करना करोड़ों युवाओं के साथ अन्याय और वादाखिलाफी है।

Comments