शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मेपल्स एकेडमी में कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए तिलक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं एवं मुँह मीठा कराकर उन्हें आशीर्वचन दिए गए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर चित्रा जोशी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह परीक्षाओं का दबाव न लेते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे और किसी भी प्रकार का तनाव न करते हुए अपनी पढाई -लिखाई पर ध्यान दे, जिससे वह परीक्षाओं मे अपना 100 प्रतिशत दे सकेंगे। इस अवसर पर नीलम सिंघल, सचिन त्यागी, विकास कुमार, प्रीति जैन, रामवीर व गगनदीप आदि मौजूद रहे।