शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत 13 अभियुक्तों को जनपद की सीमाओं से निष्कासित किया गया है। उन्होंने कहा कि अभियुक्तों द्वारा लोक शांति भंग करने की संभावना है। जिन अभियुक्तों पर जिला निष्कासन की कार्यवाही हुई है उनमें थाना बेहट के ग्राम पठानपुरा के नजाकत पुत्र शराफत, नफासत उर्फ छोटा पुत्र शराफत, आशु पुत्र शराफत, मोहसीन पुत्र इकबाल, रिजवान पुत्र चांद खान, इनाम पुत्र चांद खान, रहमान पुत्र लाल खां, अल्ताफ पुत्र दिलदार, अफजाल पुत्र दिलदार, दिलशाद पुत्र चांद खां, रईस पुत्र इदरीश, सलीम पुत्र नसीर एवं शराफत पुत्र शब्बीर शामिल है।