मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी की वरीयता सूची में भायला पीजी कॉलेज के 18 छात्र शामिल

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। भायला पीजी कॉलेज के 18 छात्रों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की श्रेष्ठता (वरीयता) सूची में स्थान प्राप्त किया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त किया है। निदेशक डा. बीएस यादव व प्राचार्य डा. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि हरियश प्रताप सिंह व विशाल राणा ने संयुक्त रूप से एमएससी कंप्यूटर साइंस, वासु ने बॉयोकैमेस्ट्री और तनु ने एमए गृह विज्ञान की श्रेष्ठता सूची में प्रथन स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह एमएससी भौतिक विज्ञान में अमित वर्मा ने श्रेष्ठता सूची में आठवां, एमएससी जीव विज्ञान में सभी छात्रों ने स्थान प्राप्त कर रिकार्ड बनाया है। एमएससी कंप्यूटर साइंस में 10 में से सर्वाधिक 7 स्थानों पर इसी महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। इनके अलावा रीतू, चंचल, छवि पुंडीर, जूली, शालिनी शर्मा, अंजली देवी, अशोक कुमार, शिवानी पुंडीर, आस्था पुंडीर, लोकेश कुमार, साक्षी, मोनिका व अंकिता ने श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त किया है। 

महाविद्यालय के अध्यक्ष श्याम कुमार रावत, सचिव कंवरपाल सिंह, सोमपाल सिंह, बृजेश पुंडीर, डा. मैनपाल सिंह, विनोद कुमार व संगीता रानी, सुधीर शर्मा, बलराम शर्मा, कुलदीप सिंह व दिनेश कुमार ने छात्रों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post