एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी में फ्रेशर्स फ्यूजन 2024 आयोजित, समीर मिस्टर फ्रेशर व केशर नामदेव मिस फ्रेशर घोषित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज फ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में डी0 फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रो के लिए आयोजित फ्रेशर 2024-फ्रेशर्स फ्यूजन  स्वागत समारोह का शुभारम्भ काॅलेज निदेशक एवं अध्यापकों ने संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित और पुष्पांजलि अर्पित करके किया। 

इस इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगांरग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिनमें डी0 फार्मा के छात्र-छात्राओं के माध्यम से सभी का स्वागत किया गया। डी0 फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा डिम्पल ने मैसप सोंग पर सोलो डांस करके दर्शको का मन मोह लिया। प्रथम वर्ष के छात्र अजय कुमार और सौरभ के गायन ने जमकर तालिया बटोरी। कु0 फरहीन व मौ0 इन्तेकाब की काॅमेडी ने दर्शको को खूब गुदगुदाया। इससे पूर्व माॅ सरस्वती की वन्दना डी0 फार्मा द्वितीय वर्ष की छात्रा अकांक्षा ने की। 

मचं पर गर्मी उस समय बढ़ने लगी जब फैशन शो में माॅडलो ने अपने कदम रखे। रैम्प वाॅकिंग  के साथ-साथ फैशन सौ ने भी दर्शकों को खूब लुभाया। मंच का संचालन द्वितीय वर्ष की छात्र फरहीन व मौ0 इन्तेकाब ने सफलतापूर्वक किया। कार्यक्रम में समीर को मिस्टर फ्रेशर व केशर नामदेव को मिस0 फ्रेशर का खिताब दिया गया। इसके साथ ही प्रतीक मिस्टर टैलेन्ट, वर्षा मिस0 टैलेन्ट, अजय कुमार मिस्टर हैण्डसम व तनु कन्नोजिया को मिस0 गौरजियस घोषित किया गया।

काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि टाईम मेेनेजमेेट और रैगिग के दुष्परिणामों से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि पढाई के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रम मे सहभागिता अनिवार्य हैं, जिससे छात्रों का सर्वागीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि मेल-मिलाप से आपसी सम्बन्ध और सुद्रढ होते है। उन्होंने बताया कि फार्मेसी क्षेत्र अपार सम्भावनाओं से परिपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि केरियर निर्माण मे यह बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। डी0 फार्मा के सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों को भविष्य में हर यथा संम्भव सहयोग देने का वादा किया। इस मौके पर सभी जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में डा0 वैशाली सिंह, डाॅ0 भूवानेन्द्र सिंह, ईशान अग्रवाल, हरेन्द्र सिंह, आशिफ खान, रवि, कुलदीप सैनी, अनुराग, मिनाता, शफक्त, पीयूष कुमार, महीमा राणा, सलमान, शमी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, सना जैदी, एलिश, अश्वनी, पंकज, साहिब आदि संस्थान के सभी पदाधिकारी एवं प्रवक्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post