एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्टस फेस्ट-2024 शुरू

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज फ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी की स्र्पोटस एकेडमी (एसडी स्र्पोटस एकेडमी) में एमबीए, एमटेक, बीटेक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्टस फेस्ट-2024 का शुभारंभ संस्था के उपाध्यक्ष एमपी बंसल, सचिव अनुभव कुमार एवं निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा द्वारा मार्चपास्ट का निरीक्षण कर किया। 

संस्थान के उपाध्यक्ष एमपी बंसल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से टीम भावना का उदय होता है सिर्फ खेलों में ही नही बल्कि तकनीकी एवं प्रोफेशनल व्यवसायिक क्षेत्रों में भी टीम में काम करना होता है। खेलों में सदैव प्रतिभागियों को स्पर्धा करनी चाहिये न कि ईष्र्या। जो सर्वोत्तम होता है वो ही विजयी होता है। इसलिये सभी प्रतिभागियों को लक्ष्य केन्द्रित होकर प्रतिभाग करना चाहिये तथा सदैव भाईचारे की भावना बनाये रखना चाहिये जिससे सहयोग एवं सह अस्त्तिव की भावना का विकास होता है। 

इस अवसर पर संस्थान के सचिव-अनुभव कुमार ने महाविद्यालय के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुये स्वास्थय की महत्ता पर बल देते हुये कहा कि कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है तथा हमें स्वस्थ रहने के लिये खेलकूद एवं योगा की बहुत आवश्यकता है और एक खिलाड़ी के लिये शक्ति, स्टेमिना एवं लचीला होना आवश्यक है जिससे वह प्रतिभाग करते समय अपना शतप्रतिशत दे सके। उन्होने छात्र जीवन में खेलों की उपयोगिता पर बल देते हुये कहा कि आजकल खेल जगत में भी काफी संभावनायें हैं तथा खेलकूद स्वास्थय के लिये भी अति आवश्यक है। 

संस्थान के निदेशक-डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने प्रतिभागीयों को शुभाशीष देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि छात्र/छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में क्रिकेट, वालीबाल, टेबल टेनिस, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, तथा बैडमिन्टन आदि प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई।  

खेलकूद अधिकारी सिल्की सचदेवा ने छात्र-छात्राओं के लिये आयोजित प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि स्पोर्टस फेस्ट में 100 मीटर व 200 मीटर दौड,़ शतरंज, बास्केटबाल, खो-खो, बेडमिंटन वालीबाल, टेबल टेनिस तथा क्रिकेट मैच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उक्त सभी प्रतियोगिताओं के फाइल दिनांक 24.02.2024 को आयोजित किये जायेंगे। सिल्की सचदेवा ने इस अवसर पर प्रतिभागियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पर जोर दिया तथा सभी प्रतिभागियो के लिए जल-पान की व्यवस्था की। 
कार्यक्रम के संयोजन में डा0 नितिन गुप्ता, इं0 विवेक शर्मा, इं0 पारूल गुप्ता, इं0 नविता अग्रवाल, इं0 नितिशा त्यागी, इं0 विकुल त्यागी, डा0 विधि सिंह, इं0 मृदुल शर्मा, इं0 पुनीत गोयल, इं0 सचिन संगल, इं0 गौरव कुमार, इं0 निलाशुं गुप्ता, इं0 सौरभ मित्तल, इं0 मुकुल अग्रवाल, इं0 गिरधारी लाल, इं0 शुभम कश्यप, इं0 आकांशा वत्स, इं0 विकुल कुमार, इं0 प्रीति, श्रीमती संगीता अग्रवाल, श्री मनोज कुमार, श्री मुर्सलीन रहमान, श्री जगजीत सिंह बाजवा, श्री मनोज तनवर, इं0 आशीष, इंसिया जैदी, इं0 बालेन्द्र, इं0 कनन जैन, श्री अनिल कुमार आदि ने सहयोग दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post