शि.वा.ब्यूरो, नागल। मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद की नागल शाखा द्वारा कस्बे में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ट्रस्ट के प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी व सचिव अनस सिद्दीकी द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में करीब 300 मरीजों की आंखों का परीक्षण कर सभी रोगियों को उचित परामर्श देकर दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी ने कहा कि उनका इदारा समय-समय पर गरीब, असहाय लोगो के ईलाज के लिए इस तरह के शिविर का आयोजन करता रहता है। इदारे के संस्थापक मरहूम हसीब सिद्दीकी ने खलक खिदमत का जो रास्ता दिखाया था हम उस पर चलने का पूरा प्रयास करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इंसानियत की खिदमत करना भी एक तरह की इबादत है। नागल शाखा के प्रबंधक साजिद हसन ने बताया कि आज के शिविर में 300 मरीजों को जनपद की प्रमुख नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ सफीना तबस्सुम द्वारा देखे गए। ट्रस्ट द्वारा यहां की शाखा में एक डिस्पेन्सरी भी चलाई जा रही है जिसमें रोजाना मरीज देखे जाते है। इस दौरान प्रमुख रुप से डॉ जावेद अली, मौ उस्मान, मौ इंतजार, मौ परवेज, मौ राशिद, मौ मोमीन अली, मौ. खालिद आदि लोग मौजूद रहे।