देवबंद-रूडकी रेलमार्ग के लिए बजट में 350 करोड़ स्वीकृत

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। रूडकी-हरिद्वार के लिए निर्माणाधीन 27.45 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने के काम में तेजी लाने के लिए इस बार के बजट में वित्त मंत्री सीतारमण ने 350 करोड़ रूपए आवंटित किए हैं। इस पूरी परियोजना पर 1047 करोड़ रूपए व्यय होने है। अभी तक आधा काम ही पूरा हो पाया है। इस रेल मार्ग के पूरा हो जाने से दिल्ली से रूडकी तक की दूरी 33  किलोमीटर कम हो जाएगी। अभी तक ट्रेनों की आवाजाही वाया टपरी होती है। इससे समय और धन दोनों ज्यादा लगते है। देवबंद से रूडकी की दूरी 47.45 किलोमीटर है। इसमें 17 किलोमीटर लाइन देवबंद क्षेत्र के 14 गांवों से होकर जाएगी और 11  किलोमीटर लाइन रूडकी क्षेत्र के 11 गांवों से होकर गुजरेगी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। 

क्षेत्र में गांव बनेड़ा खास में और रूढ़की क्षेत्र में झबेड़ा में रेलवे स्टेशन बनेंगे। इस परियोजना की घोषणा वर्ष 2006 में हुई थी। कुछ वर्षों तक तो इस दिशा में कोई काम ही नहीं हुआ था। भाजपा सरकार बनने के बाद ना केवल काम शुरू हुआ बल्कि उसमें तेजी भी आई। रेलवे अधिकारियों का दावा है कि जल्द से जल्द इस परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post