मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। सिलचर प्रेस क्लब के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं संगीत संध्या का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को विचार गोष्ठी एवं संगीत संध्या का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब के महासचिव शंकर दे, कवि और पत्रकार अतिन दास, प्रेस क्लब के अध्यक्ष विजय कृष्ण नाथ, उपाध्यक्ष विकास चक्रवर्ती, अक्सा के मुख्य सलाहकार रूपम नंदी पुरकायस्थ, थान्हाज्योति समाचार पत्र के नेता निलॉय पाल, कांग्रेस नेता अशोक वैद्य, कवि और लेखक कस्तूरी होम चौधरी और अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में चर्चा का विषय था "बराक घाटी का राजनीतिक नेतृत्व: दिल्ली-दिशपुर कितना महत्वपूर्ण? इस संबंध में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। परिचर्चा के बाद शाम 5 बजे संगीत संध्या शुरू हुई, इसमें जाने-माने कलाकारों के साथ मॉडर्न म्यूजिक एकेडमी के कलाकारों ने संगीत की प्रस्तुति दी।
Tags
miscellaneous