दून वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 के छात्रों के लिए प्रेरक सत्र आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद । दून वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 के छात्रों के लिए प्रेरक सत्र का आयोजन किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ० अनुराग सिंघल द्वारा छात्रों को प्रेरित करते हुए सत्र का प्रारम्भ किया। डायरेक्टर डॉ० अनुराग सिंघल ने छात्रों को अपनी क्षमताओं को पहचानने एवं उनके अनुसार आचरण करने की प्रेरणा दी।अनुराग सिंघल ने कहा कि समय का उचित प्रबंधन, नेतृत्व की क्षमता, आत्म खोज, जुनून  आत्मनिरीक्षण के माध्यम से प्रत्येक छात्र जीवन में सफलता के प्रतिमान प्रतिस्थापित कर सकता हैं। 

अनुराग सिंघल ने कहा कि जीवन मे आगें बढ़ने के लिए भीतर छिपी अद्वितीय शक्तियों से सहायता लेनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी छात्र शैक्षणिक स्तर पर उत्कृष्टता लाने हेतु प्रत्येक स्तर पर प्रयासरत रहे तभी अपने जीवन में गुणवत्ता प्राप्त कर सकता है। उन्होंने काउंसलिंग सत्र के दौरान बच्चों को अपनी प्रतिभा एवं रुझान को पहचानने के तरीके बताएं। बच्चे अपने रुझान के अनुसार ही जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों की जानकारी देते हुए जीवन में निरंतर प्रयासरत रहने पर बल दिया। 
अनुराग सिंघल द्वारा दिए गए प्रेरक सत्र पर अपने विचार व्यक्त करते हुए स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता तथा प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने कहा कि हमारे छात्र भारत का भविष्य हैं।  विद्यालय प्रत्येक क्षण छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव प्रयासरत है। इसलिए विद्यालय द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के सत्र आयोजित किए जाते हैं। ताकि हम भारत के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post