शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। कद्दावर नेता रहे पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा की पुत्री और सपा नेता कार्तिकेय राणा की बहन प्रियवंदा राणा बीते बुधवार को भाजपा में शामिल हो गयी थी। आज लखनऊ से देवबन्द पहुँचने पर रोहाना टोल प्लाजा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। प्रियवंदा राणा अजय रावत के कार्यालय और पंजाबी कॉलोनी में राजरानी के आवास पर पहुंची। प्रियवंदा राणा का अजय रावत, पूर्व भाजपा नगराध्यक्ष गजराज राणा, बिजेंद्र गुप्ता, राज रानी,माहिर हसन आदि ने उनका फूल मालाएं पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया। इस मौके पर प्रियवंदा राणा ने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है और वह पार्टी को मजबूत करने के साथ ही पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगी।
इस अवसर पर बिजेंद्र गुप्ता, मास्टर कुलदीप पिंटू, रिंकू राणा, विशाल पुंडीर, ठाकुर सुरेन्द्रपाल सिंह, दुष्यंत राणा, हिमांशु सैनी, जर्रार बेग, जुनैद सिद्दीक़ी, समीर हसन, जहाँगीर हसन, रहमान, श्याम सुंदर सैनी, राजकुमार सैनी, ज़िला पंचायत सदस्य विनोद कुमार, शहज़ाद क़ासमी आदि मौजूद रहे। बता दे कि प्रियवंदा राणा ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ लखनऊ स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पर भाजपा की विधिवत सदस्यता ग्रहण कर ली थी।