डीसी ने रिकोंग्नाइज्ड मिडिया को दिए पत्रकार सद्भावना उपहार

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। जिला उपायुक्त रोहन कुमार झा, अतिरिक्त जिला उपायुक्त राजीव राय युवराज बरठाकुर  डीडी पीआरओ बनीस्का चेतिया ने कछार के असम सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 95 पत्रकारों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित सद्भावना उपहार की किट वितरित की, जिसमें एक कीमती बैग, महंगा पेन, डायरी एवं पेड है। मिडिया कर्मियों को काफी उत्साह एवं खुशी देखी गई। 

बता दें कि कछार में पहले 45 पत्रकार अब 95 ही मान्यता प्राप्त पत्रकार है, जबकि फिल्ड में सैंकड़ों पत्रकार है। पत्रकारों ने मांग की है कि फिल्ड में जो पत्रकार है उन्हें भी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेलवे में भी कोई कोटा नहीं है, ना ही कोई अतिरिक्त सुविधा है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन रेल मंत्री ने राजधानी एवं शताब्दी एक्स्प्रेस ट्रेन में भी 50℅ आरक्षण सपरिवार दिया था, वो भी बंद है। 
Comments