मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा ने इंदिरा भवन में मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जैसा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री तथा अलौकतांत्रिक रुप से विपक्ष को तंग करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गाँधी की न्याय यात्रा में हमारे विरोध में केस आक्रमण गुंडागर्दी जगह जगह बेरीकेट लगाकर बौखलाहट एवं भय के कारण इतनी बाधा उत्पन्न की है। उन्होंने कहा कि ये सब अलोकतांत्रिक है।
भूपेन बोरा ने कहा कि महंगाई एवं बेरोजगारी से त्रस्त जनता अब भाजपा से उब चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दमखम के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सभी जगह उम्मीदवार तय करने के लिए बराकघाटी में सभी कांग्रेस की ईकाइयों से मुलाकात करते हुए दिनरात जुटी है। उन्होंने कहा कि मैं खुद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहा हूं।
उन्होंने इंडिया गठबंधन पर कहा कि अभी तक बिल्कुल ठीक है। हमारे राजनीतिक शत्रु भाजपा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं एआइयुडीएफ हैं, बाकी सब मिलकर चुनाव लङेंगें। जिला कांग्रेस मुख्यालय में तीनों जिलों के पदाधिकारियों के अलावा लोकसभा के प्रार्थी उम्मीदवार मुख्य रूप से मौजूद रहे।