शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा द्वारा जनपद वासियों से प्रतिबन्धित चाइनीज मांझे का प्रयोग न करने की अपील की गयी। आगामी बसंत पंचमी पर होने वाली पतंगबाजी को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस टीमो द्वारा चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ बडा अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी ने कहा पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित चाइनीज मांझे का प्रयोग करने वालो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जायेगी। प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है।
आज पुलिस ने परख एनजीओ व व्यापार वर्ग के सहयोग से प्रतिबन्धित चाइनीज मांझे के प्रति मोटर साइकिल जागरूकता रैली का रिजर्व पुलिस लाइन्स, सहारनपुर से शुभारम्भ किया, जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी आमजन से चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस को गुप्त सूचना देने के लिए कहा गया।उन्होंने कहा कि इसकी सूचना कोई भी व्यक्ति यदि उसके क्षेत्र में कोई दुकानदार चाइनीज मांझा बेचता है तो उसकी सूचना 112 नम्बर पर दे सकते हैं, पुलिस टीम तत्काल मौके पर जाकर सख्त कार्यवाही करेंगी।