शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बीएससी सीएस द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष मे एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें काॅलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने बताया कि प्रथम स्थान पर आने वाली अविका मलिक ने 74.2 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर आने वाले आलोक सिंह ने 71.6 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाली खुशी ने 70.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने बताया कि एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीएससी सीएस द्वितीय सेमेस्टर के 97 प्रतिशत छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
डा0 संदीप मित्तल ने तीनों छात्राओं को भविष्य में प्रगित के पथ पर निरन्तर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि अरस्तू के सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक उद्धारणों में से एक यह कथन केवल उस संघर्ष की वास्तविकता को व्यक्त करता है, जिसे हर कोई शिक्षा प्राप्त करने के वर्षो के दौरान झेलता है। उन्होंने कहा कि आपको रास्ते में कई संघर्षो और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, केवल एक चीज जो आपको यह सुनिष्चित करने की आवष्यकता है कि आप इसे अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहें है। उन्होंने कहा कि अपनी गलतियों के साथ-साथ आपके सामने आने वाली कठिनाइयों से सीखें, क्योंकि ये सभी आपके व्यक्तित्व को निखारेगें। उन्होने उत्तीर्ण छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने कहा कि बच्चों को किसी विषेष विषय का अनिवार्य रूप से अध्ययन करने के बजाय, उनके सीखने के अनुभव पर ध्यान केंन्द्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को केवल कक्षा में सीखनें तक सीमित करने के बजाय ज्ञान के लिए प्रयास प्रज्वलित करना है। उन्होंने कहा कि बेहतर इंसान व महान शिक्षार्थी बनाने के लिए कई रचनात्मक और नवीन विधियों के माध्यम से सर्वोत्तम व्यावहारिक और नैतिक ज्ञान प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर चाॅदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मौ0 अन्जर, मोहित गोयल, अनुज गोयल, राहुल शर्मा, हर्षित गर्ग, रोबिन मलिक, श्वेता, शशांक भारद्वाज, हर्षिता, प्रियंका, निरंकार शर्मा, प्रशांन्त गुप्ता, विनिता, सतीश, अमित व उमेश मलिक आदि शिक्षक व स्टाॅफ नें छात्र-छात्राओं को बधाई दी।