मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। असम शिक्षा के अनुसार जिला शिक्षा विभाग भी बोनिका चेतिया के नेतृत्व में आगामी 6-7-8 फरवरी को होगी, इसके स्थानीय अधिकारियों के अलावा गोहाटी से भी चार उच्च अधिकारी इसमें हिस्सा लेने के शिलचर आ चुके है। यहां गांधी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोनिका चेतिया ने कहा कि हमारे लक्ष्य को पूरा करने के लिए मीडिया जाग्रति फैलाकर लोगों को प्रोत्साहित करें। कछार के आठ सौ से अधिक स्कूलों में भी गुणोत्स्व 2024 के लिए भी तीन दिन कार्यक्रम किया जायेगा।