एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने दिये लंबित विवेचनाओं को तत्काल पूरा करने के निर्देश

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा बार्डर पर सतर्कता बरती जाए।
उन्होंने कहा कि जिन मामलों की विवेचना लंबित है उन्हें तत्काल पूरा करें, जिससे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जा सके। लाइसेंसी असलहे, लापता हिस्ट्रीशीटर समेत तमाम रिकॉर्ड को जांचा जाए। इसके अलावा चेकिंग भी बढ़ाई जाए। चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी अलर्ट रहे। रविदास जयंती को लेकर सतर्कता बरती जाए। यात्रा या जुलूस निकालने को लेकर कोई नई परंपरा नहीं होनी चाहिए। 
एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने निर्देश दिए कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया जाए। डीआइजी अजय साहनी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एडीशनल एसपी, सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post