बदलते जज्बात

डाँ. राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र। 
आजकल बदलने लगे है
तेरे अल्फाज
तेरे शहर के मौसम के तरह।
आजकल बदलने लगा है
तेरा अंदाज
गिरगिट के रंग की तरह।
आजकल बदलने लगा है
तेरा इश्क
तेरी बेफाई की तरह।
आजकल बदलने लगा है
तेरा व्यवहार
तेरी निग़ाह की तरह ।
आजकल बदलने लगे है 
तेरे जज्बात
तेरे लफ्जों की तरह।
आजकल बदलने लगी है
मेरी अहमियत
तेरी बदलती सोच की तरह।
युवा कवि व लेखक गांव जनयानकड़ (कांगड़ा) हिमाचल

Post a Comment

Previous Post Next Post