प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर महिलाओं को ईरुपी वाउचर के माध्यम से चिन्हित प्राइवेट केन्द्रों पर करायें गर्भवती महिलाएं अल्ट्रसाउन्ड

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर महिलाओं को ईरुपी वाउचर के माध्यम से अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पीएमएसएमए के अंतर्गत अल्ट्रसाउन्ड सेंटर पर क्यूआर कोड के माध्यम से फ्री अल्ट्रसाउन्ड करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिले के संतोष अल्ट्रसाउन्ड पुरकाजी (जिसका सम्पर्क सूत्र 9897185858 है), स्टार रडियॉलॉजी जानसठ (जिसका सम्पर्क सूत्र 8974817907 है),  श्री जी अल्ट्रसाउन्ड सेंटर महावीर चैक (जिसका सम्पर्क सूत्र 8791487186 है), आशीर्वाद नर्सींग होम सदर (जिसका सम्पर्क सूत्र 9837040551 है), मनोकामना अल्ट्रसाउन्ड सेंटर जानसठ  (जिसका सम्पर्क सूत्र 9084009035 है), लाइफ केयर अल्ट्रसाउन्ड चरथवाल (जिसका सम्पर्क सूत्र 9897421734 है), भारत मेडीकेयर मोरना (जिसका सम्पर्क सूत्र 9205665458 है), जीत नर्सींग होम मुजफ्फरनगर (जिसका सम्पर्क सूत्र 6398612332 है), हिन्द डियागनोस्टिक सेंटर सदर (जिसका सम्पर्क सूत्र 9897605041 है), मलिक नर्सींग होम बुढ़ाना (जिसका सम्पर्क सूत्र 9412553681 है), आस्था नर्सींग होम बुढ़ाना (जिसका सम्पर्क सूत्र 8650864677 है), डॉ० मंजुला बलियानं अल्ट्रसाउन्ड शाहपुर (जिसका सम्पर्क सूत्र 9412494908 है), संजीवनी अल्ट्रसाउन्ड सेंटर खतौली (जिसका सम्पर्क सूत्र 9897075008 है), अनुश्री अल्ट्रसाउन्ड सेंटर गौशाला रॉड मुजफ्फरनगर (जिसका सम्पर्क सूत्र 9258543882 है) व गुप्ता क्लिनिक - अल्ट्रसाउन्ड सेंटर खतौली (जिसका सम्पर्क सूत्र 9412888088 है) पर उक्त सुविधा दी गई है, जिनमें निशुल्क अल्ट्रासाउंड करवाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिन गर्भवती महिलाओं द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 01, 09, 16 व 24 को सरकारी अस्पताल में गर्भवस्था की जांच कारवाई गई थी, वो समस्त गर्भवती महिलायें क्यूआर कोड मोबाईल पर प्राप्त एसएमएस के माध्यम से निम्न प्राइवेट अल्ट्रसाउन्ड केंद्रों पर मुफ्त अल्ट्रसाउन्ड करवाने हेतु आ सकती है। उन्होंने बताया कि मुफ्त अल्ट्रसाउन्ड करवाने हेतु सरकारी अस्पताल की  वाली पर्ची तथा पर्ची पर लिखाया हुआ मोबाईल नंबर अवश्य साथ ले कर जाए। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु नजदीकि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर संपर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post