घुड़चढ़ी के दौरान छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत, कई घायल

शि.वा.ब्यूरो, देवबन्द। जनपद के बड़गांव थानाक्षेत्र के गांव उमरी मजबता में बीती देर रात घुड़चढ़ी के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान घायल एक व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सहारनपुर के बड़गांव थानाक्षेत्र के गांव उमरी मजबता में घुड़चढ़ी के दौरान छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने से घायल एक व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, कई लोग घायल हो गए। 
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज किया है। बता दे कि गांव उमरी मजबता निवासी बाली उर्फ बालेश के बेटे मोहित की शादी थी। गांव में मध्य रात्रि मोहित की घुड़चढ़ी निकल रही थी। 
बताया जाता है कि इसी दौरान आपस में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी, जिसमें अशीष उर्फ कल्लू (25) पुत्र सेठपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। 
पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। आज सुबह घायल की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम भेजा है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मोहकम, शीशपाल पुत्रगण चुहड सिंह व बोबी, अंकुर पुत्रगण तीरथपाल के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ देवबंद अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि घटना में महिला सहित दो लोगों के और घायल होने की सूचना मिल रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post