शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नोडल प्रधानाचार्य व उपशिशिक्षु परामर्शदाता मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोडकर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने तथा मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रशिक्षण (सीएमएपीएस-एनएपीएस) प्रदान कराया जाना विभाग की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह की अन्तिम तारीख को मुख्यमंत्री शिक्षुता मेला तथा प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार (अवकाश की स्थिति में अगले कार्यदिवस) को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पीएमएनएएम) राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजित कराये जाने के निर्देश प्राप्त हैं, जिससे अधिक से अधिक युवा को मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रशिक्षण का लाभ प्रदान कराया जा सके।
उन्होंने बताया कि उद्योगों, अधिष्ठानों को पोर्टल पर पंजीकरण के लिए वेबसाईट www.apprenticeshipindia.gov.in पर लाॅगिन कर आवश्यक अभिलेख अपलोड कर प्रोफाईल पूर्ण करने होंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना पोर्टल पर पंजीकरण के लिए वेबसाईट www.apprenticeshipindia.gov.in पर लाॅगिन कर आवश्यक अभिलेख अपलोड कर प्रोफाईल पूर्ण करना होगा।
उन्होंने बताया कि शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत संचालित उप योजना राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत उद्योगों या अधिष्ठानों द्वारा प्रत्येक शिशिक्षु को प्रदान की जाने वाली मासिक वृत्तिका (Monthly stipend) की 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रूपये-1500.00 प्रतिमाह की धनराशि की प्रतिपूर्ति भारत सरकार द्वारा दी जाती है। उन्होंने बताया कि शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत संचालित उप योजना मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत उद्योगो या अधिष्ठानों द्वारा प्रत्येक शिशिक्षु को प्रदान की जाने वाली मासिक वृत्तिका (Monthly stipend) की 10 प्रतिशत अथवा अधिकतम रूपये-1000.00 मासिक की धनराशि की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा की जाती है।