शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी ग्लोबल स्कूल मे आठवां वार्षिक उत्सव नवरंग आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सिद्धार्थ शर्मा उपस्थित रहे। डॉ. सिद्धार्थ शर्मा ने सरस्वती माता के सामने दीप प्रज्जवलित कर उत्सव का शुभारंभ किया। स्कूल की प्रधानाचार्य साक्षी सिंह ने बतया कि वार्षिक दिवस समारोह में भाग लेने से सामाजिक कौशल और भावनात्मक बुद्धिमत्ता के विकास में सहायता मिलती है । जैसे-जैसे छात्र विभिन्न आयोजनों के लिए अपने साथियों के साथ सहयोग करते हैं, वे प्रभावी ढंग से संवाद करना, विभिन्न दृष्टिकोणों को समझना, संघर्षों को हल करना और मजबूत बंधन बनाना सीखते हैं।
सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ समारोह का प्रारंभ हुआ उसके बाद कक्षा सात की छात्रा परिधि के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। उसके बाद नजफ नव्या आरोही आराध्या कनिष्का के द्वारा शुभारंभ गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया उसके बाद बूम बूम गाने पर नर्सरी कक्षा के छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया उसके बाद कक्षा चार के छात्रों ने एक नाटक की प्रस्तुति की, जिसकी थीम सेव ट्री थी कक्षा 5 के छात्रों द्वारा कॉमेडी ड्रामा प्रस्तुत किया गया उसके बाद ओम साइ राम गाने पर सुन्दर नृत्य किया गया एल के जी कक्षा के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा न्यू जेनरेशन वर्सेस ओल्ड जनरेशन थीम पर सुंदर डांस प्रस्तुत किया गया डांस प्रस्तुति के साथ-साद एक फैशन शो भी ऑर्गेनाइज कराया गया, जिसकी थीम हमारी परम्परा रही। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा एक एक्ट भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि मोबाइल फोन किस तरह से सभी की जीवन शैली को प्रभावित कर रहा है।
कक्षा 11 की छात्रा आयशा के द्वारा सुंदर गाना प्रस्तुत किया गया तथा उसके बाद कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा एक आर्मी एक्ट प्रस्तुत किया गया नवरंग महोत्सव में सेशन 2022 -23 के टॉपर विद्यार्थीयो को स्कूल के निर्देशक डॉ सिद्धार्थ शर्मा व स्कूल की प्रधानाचार्या साक्षी सिंह के द्वारा मेडल व ट्रोफी ट्रोफ़ी भी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक प्रीति गोयल (कोऑर्डिनेटर), शैलजा, आस्था, अमरप्रीत, इशविंदर, रेखा, कंचन, श्वेता, पूजा, अमिता, प्रीति शर्मा, पूजा पाल, गुलनाज, रितु, सुमित गुप्ता, रवि, सौरभ, हिमांशु , तुषार आदि का सहयोग रहा ।